बीएसएफ में चयनित नेहा नेताम का गांव सारंगपुरी में भव्य स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
बीएसएफ में चयनित नेहा नेताम का गांव सारंगपुरी में भव्य स्वागत


बीएसएफ में चयनित नेहा नेताम का गांव सारंगपुरी में भव्य स्वागत


धमतरी, 02 जनवरी (हि.स.)। ग्राम सारंगपुरी की बेटी नेहा नेताम के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में चयनित होकर कठिन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद प्रथम बार गांव आगमन पर गुरुवार देर शाम 2026 को ग्राम सारंगपुरी, पोस्ट–खरेंगा में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

यह ग्राम सारंगपुरी के इतिहास में पहली बार है जब गांव की किसी बेटी का चयन सेना अथवा अर्धसैनिक बल में हुआ है। इस उपलब्धि से पूरे गांव में गर्व, उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। स्वागत अवसर पर गांव उत्सव में तब्दील हो गया। म्यूजिक सिस्टम की धुन पर देशभक्ति गीतों के साथ युवा झूमते नजर आए। नेहा नेताम को फूलों से सजी खुली जीप में बैठाकर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। ग्रामीणों ने मार्ग में पुष्पवर्षा करते हुए तालियों और भारत माता के जयघोष के साथ बेटी का आत्मीय स्वागत किया। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, युवा एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि नेहा नेताम की यह सफलता न केवल गांव बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और यह ग्रामीण अंचल की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। यह उपलब्धि सिद्ध करती है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि की बेटियां भी साहस, अनुशासन और मेहनत के बल पर देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

नेहा नेताम के पिता जोहतराम नेताम एवं माता सतरूपा नेताम ने सभी ग्रामवासियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटी की इस उपलब्धि में परिवार के साथ-साथ गांव और समाज का भी अहम योगदान रहा है। सरपंच रामकुमार यादव सहित ग्रामीणों ने नेहा नेताम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें गांव की शान बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story