लापरवाही: उपार्जन केन्द्र मोहदी के आपरेटर एवं समिति प्रबंधक सेवा से पृथक

WhatsApp Channel Join Now
लापरवाही: उपार्जन केन्द्र मोहदी के आपरेटर एवं समिति प्रबंधक सेवा से पृथक


धमतरी, 13 जनवरी (हि.स.)। धान उपार्जन व्यवस्था में गंभीर अनियमितता और लापरवाही के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित मोहदी के धान उपार्जन केंद्र में पदस्थ आपरेटर अशोक कुमार साहू एवं समिति प्रबंधक गोपाल राम साहू को सेवा से पृथक कर दिया गया है।

संचालनालय खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर तथा उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, धमतरी द्वारा धान खरीदी के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इन निर्देशों के विपरीत कार्य किए जाने एवं गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार सात जनवरी 2026 को डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान किसानों द्वारा अवैध रूप से धान विक्रय किए जाने के मामले सामने आए। इसके पश्चात 12 जनवरी 2026 को कलेक्टर द्वारा किए गए निरीक्षण के समय धान उपार्जन से संबंधित बिंदुओं पर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं 13 जनवरी 2026 को पुनः निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र में दो ढेरियों में मिलावटयुक्त धान पाया गया तथा एक किसान के टोकन पर दूसरे किसान का धान खपाने का प्रयास भी उजागर हुआ।

उक्त घटनाक्रम से यह स्पष्ट हुआ कि धान उपार्जन जैसे संवेदनशील कार्य में घोर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरती गई, जिससे शासन की पारदर्शी व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए समिति के बोर्ड द्वारा 13 जनवरी 2026 को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके तहत पंजीयक द्वारा जारी सेवा नियम 2018 की कंडिका 16.5 के प्रावधानों के अंतर्गत संबंधित आपरेटर एवं समिति प्रबंधक को प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति मर्यादित मोहदी की सेवा से पृथक किए जाने की कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान उपार्जन में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी उपार्जन केंद्रों की सतत निगरानी और जांच जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story