कोरबा में एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही, चार मवेशियों की मौत
खुले में फेंका गया क्लबों से निकला वेस्ट खाना और डिस्पोजल, मवेशी कर रहे सेवन
कोरबा, 09 फरवरी (हि. स.)। कोरबा जिले में एसईसीएल प्रबंधन की लापरवाही से मवेशियों की लगातार मौतें हो रही है। प्रबंधन के क्लब में होने वाली पार्टियों से निकलने वाले वेस्टेज भोजन और डिस्पोजल का सेवन कर लेने से चार मवेशियों की मौत हो गई। प्रबंधन की जिम्मेदार बनती है कि वेस्टेज भोजन का निस्पादन सही ढंग से करें, लेकिन प्रबंधन द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, एसइसीएल द्वारा संचालित जेआरसी क्लब, सीआरसी क्लब व ओल्ड पूजा पंडाल में लगातार शादियां और पार्टी हुई। जहां से वेस्टेज भोजन बाहर फेंक दिया गया और उसका सेवन कर लेने से चार मवेशियों की मौत हो गई।
पूर्व पार्षद ने जताई नाराजगी
इसे लेकर क्षेत्र के पूर्व पार्षद सुशील गर्ग ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि एसईसीएल की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे वेस्टेज भोजन और कचरे का निष्पादन सही तरीके से करें, ताकि मवेशियों की जान न जाए। इस मामले को जिला प्रशासन को भी गंभीरता से लेने की जरूरत है। अधिकारियों को संबंधित प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि शादी-पार्टियों का सीजन शुरू होने के साथ ही कोरबा शहर में घूमने वाले मवेशियों की जान पर बन आई है। खासकर एसईसीएल द्वारा संचालित किए जाने वाले क्लबों के बाहर फेंके जाने वाले वेस्टेज भोजन, डिस्पोजल और पतरियों का सेवन कर लेने से लगातार मवेशियों की मौत हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।