ई-टॉयलेट के संचालन में लापरवाही, रायपुर स्मार्ट सिटी ने नियुक्त एजेंसी को हटाया

ई-टॉयलेट के संचालन में लापरवाही, रायपुर स्मार्ट सिटी ने नियुक्त एजेंसी को हटाया
WhatsApp Channel Join Now
ई-टॉयलेट के संचालन में लापरवाही, रायपुर स्मार्ट सिटी ने नियुक्त एजेंसी को हटाया


- अब नगर निगम रायपुर करेगा ई-टॉयलेट का संचालन

रायपुर, 29 मार्च (हि.स.)। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शहर में स्थापित ई-टॉयलेट का संधारण समुचित नहीं पाए जाने पर रायपुर स्मार्ट सिटी ने इस कार्य हेतु नियुक्त एजेंसी होप फॉर ह्यूमिनिटी का अनुबंध निरस्त कर दिया है ।अब इसका रखरखाव नगर निगम रायपुर के माध्यम से होगा।

नगर निगम कमिश्नर और रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम ने शहर के विभिन्न स्थलों में स्थापित 32 नग ई-टॉयलेट के संचालन और संधारण का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान कुछ टॉयलेट में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पायी गई , साथ कुछ स्थलों पर ई-टॉयलेट संचालन में ही नहीं थे।

निरीक्षण उपरांत रायपुर सिटी लिमिटेड ने इन सभी ई-टॉयलेट के संचालक संधारण के लिए नियुक्त एजेंसी को होप फॉर ह्यूमिनिटी को हटा दिया है। सभी टॉयलेट के संचालन के लिए नगर निगम रायपुर को हैंड ओवर किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story