नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर परीक्षार्थियों ने राज्यपाल से की शिकायत
रायपुर, 12 मई (हि.स.)। बालोद जिले में पहली बार आयोजित नीट की परीक्षा के दौरान दो प्रश्न पत्र बांटने के दौरान प्रक्रियात्मक त्रुटि को लेकर परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत राज्यपाल से की है और राष्ट्रपति को पत्र लिखने की बात कही है। छात्रों की मांग है कि उन्हें बोनस अंक दिया जाए।
छात्रों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि नीट परीक्षा में परीक्षा प्रक्रिया का पालन गलत ढंग से किया गया है।ज्ञात हो कि नीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को गलत पेपर बांटा गया और उन्हें उचित अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट ( नीट) में 391 स्टूडेंट्स को गलत प्रश्न पत्र बांटने के मामले में आरोपितों पर 6 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि इसे लेकर प्राचार्य ने गलती मानी है और कहा है कि ऊपर वालों के बताए अनुसार सब कुछ किया गया। उन्होंने जो कहा हमने वही किया।आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से अभिभावक गण बेहद आक्रोशित हैं।
शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभारी अरूण कुमार साहू का कहना है कि गलतफहमी में गलत प्रश्न पत्र बाँट दिया गया था।पूरी जानकारी अफसरों को दी गई और उनके निर्देश पर आगे की प्रक्रिया का पालन किया गया।
बालोद जिले से कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने मामले में कलेक्टर, राजभवन और एन टी ए को पत्र लिखा है। पत्र में छात्रों को बोनस अंक देने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्रों को गलत प्रश्न पत्र दे दिया गया। छात्रों ने प्रश्न पत्र गलत आने की बात कही, तो जांच के नाम पर कोऑर्डिनेटरऔर केंद्र प्रभारी 45 मिनट तक छात्रों से गलत प्रश्न पत्र हल करवाते रहे और उसके बाद प्रश्न पत्र बदलने का निर्देश दिया गया।छात्रों ने दूसरा प्रश्न पत्र हल किया, लेकिन अतिरिक्त समय के नाम पर उन्हें मात्र 10 से 15 मिनट दिया गया।
परीक्षा लेने वाले जितने भी कर्मचारी थे वे प्राचार्य कक्ष में कुर्सियों में बैठे हुए थे, जब अभिभावक जवाब मांगने पहुंचे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।