नीट परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच हेतु एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
नीट परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच हेतु एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन


जगदलपुर, 10 जून (हि.स.)। बस्तर जिला एनएसयूआई ने एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा में हुए पेपर लीक, गड़बड़ी और परीक्षा परिणाम में हुई धांधली को लेकर कलेक्टर बस्तर को सीबीआई जांच की मांग करते हुए आज सोमवार कोे ज्ञापन सौपा है। इस दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलम कश्यप, विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट, फैसल नेवी, लोकेश चौधरी, करण बजाज, बंटू नाग, मनीष मंडावी, दुशल काले, हर्षवर्धन शर्मा, राम दास बघेल, कृपालु कश्यप अनस अली मौजूद थे।

इस दौरान एनएसयूआई शहर जिला अध्यक्ष विशाल खम्बारी ने बताया की नीट की परीक्षा पैटर्न के अनुसार कुल अंक 720 में 719, 718 आना संभाव ही नहीं है।एजेंसी के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट कार्ड पूरी तरह सवाल खड़ा करता है। उक्त रिपोर्ट कार्ड को शिक्षा माफिया व 'पेपर लीक उद्योग' द्वारा मिलीभगत हेरा फेरी की गई है। एक ही परीक्षा केंद्र से 6 छात्राओं का टॉप रैंक आना नीट के पारदर्शित पर संदेह जताता है। जेईई, नीट, नेट की घोटाले संस्था एनटीए द्वारा संचालन किया जाता है, जिस पर शिक्षा माफीया के संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि हजारों बच्चों को ग्रेस मार्क दिया जाता है,इसका आधार अस्पष्ट है। समय पूर्व परिणाम जारी करना भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। एनएसयूआई मांग करती है की एनटीए के इस नीट घोटाले कि सीबीआई जांच करवाई जाए एवं परीक्षा से पीड़ित छात्रों को उचित न्याय दिया जाए और पुनःपूरी पारदर्शिता से परीक्षा परिणाम जारी करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story