आजादी का अमृत महोत्सव : 'मेरी माटी-मेरा देश' त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी 14 से

WhatsApp Channel Join Now
आजादी का अमृत महोत्सव : 'मेरी माटी-मेरा देश' त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी 14 से


बिल्हा/बिलासपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, (सीबीसी) प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा बिलासपुर जिले के बिल्हा स्थित सांस्कृतिक भवन में आजादी का अमृत महोत्सव ‘मेरी माटी-मेरा देश’ पर केंद्रित त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 14 अगस्त से 16 अगस्त तक किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के हाथों होगा। इस अवसर पर मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका जोगी, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष जमा बाई कोशले, उपाध्यक्ष नानक रेलवानी भी उपस्थित रहेंगे।

इस संबंध में सीबीसी रायपुर के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि, प्रदर्शनी में विभाजन की विभीषिका को दर्शाया गया है। वहीं मेरी माटी-मेरा देश और अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के कृतित्व प्रमुखता से प्रदर्शित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरांत विभाजन की विभीषिका झेलने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। मेरी माटी-मेरा देश की शपथ ली जाएगी। उसके बाद तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ‘अमर सेनानियों के बलिदान से मिली आजादी’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। गीत-संगीत से आजादी की अहमियत के बारे में जागरूकता प्रसार किया जाएगा।

त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता, एक रंगोली देश के नाम विषयक रंगोली प्रतियोगिता व मैं भी स्वतंत्रता सेनानी विषयक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

प्रदर्शनी के तीसरे दिन आओ समझें आजादी का महत्व विषयक भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतिभागी देशभक्ति गीत गायन और देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरण के साथ प्रदर्शनी का समापन होगा। कार्यालय प्रमुख ने बिल्हा के नागरिकों से प्रदर्शनी को देखने व विभिन्न जागरूकता प्रतियोगिताओं में सहभागिता की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

Share this story