भिलाईनगर : कोविड-19 के नियंत्रण के लिए बैठक में दिये आवश्यक निर्देश

भिलाईनगर : कोविड-19 के नियंत्रण के लिए बैठक में दिये आवश्यक निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
भिलाईनगर : कोविड-19 के नियंत्रण के लिए बैठक में दिये आवश्यक निर्देश


भिलाईनगर, 29 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नया रायपुर द्वारा जारी निर्देश के संदर्भ में कोविड-19 के संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।

आयुक्त रोहित व्यास एवं कोरोना महामारी नियंत्रण दुर्ग के नोडल अधिकारी डाॅ. सीबीएस बंजारे ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि देश के अन्य राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कोविड-19 के रोकथाम एवं प्रबंधन किये जाने हेतु संक्रमण की त्वरित पहचान, जाॅच एवं उपचार किया जाना आवश्यक है। जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं की ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षणों के साथ आने वाले रोगी एवं एसएआरआई के भर्ती मरीजों का शत-प्रतिशत कोविड जांच अनिवार्य रूप से किया जाना है। संक्रमण की संभावना वाले व्यक्ति का आरटीपीसीआर विधि से जांच किया जाना होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में भारत के कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण में वृद्धि दर पायी गई है। यद्यपि कोविड-19 को संक्रमण नियंत्रण में है, परन्तु कोविड-19 का विषाणु के संक्रमण के प्रसार पर निगरानी रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। आगामी नववर्ष एवं त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए कोविड गाईडलाईन के अनुसार दो गज दूरी, मास्क की अनिवार्यता जैसे नियमों का पालन नागरिकों से करवाना होगा। जिले के प्रत्येक शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 के क्रियाशीलता दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य तैयारियो की आकलन के लिए माॅकड्रिल किया जायेगा। दुर्ग जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, सुपेला अस्पताल आदि स्थानो पर कोविड-19 के जाॅच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

बैठक में भिलाई क्षेत्र के नोडल डाॅ, पियान सिंह, सीपीएम तुषार वर्मा, रितिका सोनवानी के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं निगम क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालो के कर्मचारी उपस्थित थे। निगम द्वारा वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर के आदर्श नगर बीएसपी पानी टंकी हनुमान मंदिर के आस-पास सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिड़काव स्प्रे के माध्यम से किया गया है एवं नालियों की सफाई कर चुना, ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story