एनसीसी व रासेयो की गतिविधियां छात्रों के जीवन में लाती है बड़ा परिवर्तन

WhatsApp Channel Join Now
एनसीसी व रासेयो की गतिविधियां छात्रों के जीवन में लाती है बड़ा परिवर्तन


धमतरी , 17 सितंबर (हि.स.)।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा गणेश प्रसाद साहू उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने कहा कि एनएसस, एनसीसी, स्काउट- गाईड और रेडक्रास, ये हमारे विद्यालय में कुछ ऐसी गतिविधियां हैं जो आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन लाती हैं। अभाव ही है जो व्यक्ति को आगे बढ़ना सिखाता है, यदि कष्ट हो रहा है तो एक ना एक दिन सवेरा जरूर आएगा, रात्रि हमेशा के लिए नहीं रहती है। हर बड़ी कामयाबी समय मांगती है इसलिये धैर्य का साथ कभी न छोड़े, धैर्य रखें, चिंतन मनन करते रहें और समय के साथ चलते रहें , गतिमान रहें।

बाल संरक्षण विभाग के गजानंद साहू ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी संस्था हैं जिससे जुड़कर हम समाज, राष्ट्र, सांस्कृतिक, बौद्धिक , साहित्यिक और जीवन के हर पहलू को हम परिष्कृत और परिमार्जित कर सकतें हैं। यह महज कोई सफाई का कार्यक्रम नहीं हैं, राष्ट्रीय सेवा योजना आपके व्यक्तित्व को नई ऊंचाई प्रदान करती है। राष्ट्रीय सेवा योजना आपको एकदम एक अलग ढंग से सोचने को मजबूर करता है , आपके नेतृत्व क्षमता में नया आयाम भरता है।

बाल विदूषी देवी भूमिका ने कहा कि आज बच्चों मे नैतिकता व्यवहार की कमी है ।जिसके कारण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। हमें हर बच्चे को संस्कारवान बनाने की जरूरत है, ताकि आगे भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा करे।कार्यक्रम अधिकारी पारसमणी साहू एवं संतोष कुमार जैन ने कहा कि एनसीसी हमें अनुशासन में रहना सिखाता है लेकिन एनएसएस के स्वयंसेवक स्वयं अनुशासित रहतें हैं। कार्यक्रम में एनएसएस की नियमित एवं विशेष गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई।

विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी वासुदेव कुमार सोनबेर नें कहा कि रासेयो का उद्देश्य है समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक चेतनानंद साहू, कुंदन साहू,सौरभ, एसकुमार ,रिद्धि-सिद्धि, डोमेश्वरी, काजल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story