एनसीसी कैडेट्स ने सेक्शन अटैक का शानदार प्रदर्शन किया

WhatsApp Channel Join Now
एनसीसी कैडेट्स ने सेक्शन अटैक का शानदार प्रदर्शन किया


एनसीसी कैडेट्स ने सेक्शन अटैक का शानदार प्रदर्शन किया


धमतरी, 23 नवंबर (हि.स.)। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के खेल मैदान में 76वां एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माडल इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा थे। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डा विनोद कुमार पाठक, प्राचार्य नीता सालोमन, एससी ख्रिष्टी प्राचार्य उपस्थित थे। परेड कमांडर सीनियर अंडर आफिसर वारूणी यदु ने मुख्य अतिथि रामू रोहरा को सलामी दी, तत्पश्चात समारोह की शुरुआत हुई। अतिथियों ने परेड का निरीक्षण किया। सभी एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। रामू रोहरा ने कैडेट्स को शपथ दिलाई। इसके बाद यहां सेक्शन अटैक का कार्यक्रम हुआ। जिसमें डायमंड पोजीशन, एलएमजी ग्रुप, एलआर ग्रुप द्वारा सेक्शन फार्मेशन सेना में होने वाले युद्ध को रोचक रूप से दिखाया गया। कैडेट्स ने आतंकियों पर विजय प्राप्त करते हुए शानदार सैन्य प्रदर्शन किया। महाविद्यालय एवं दोनों स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, मराठी नृत्य, संबलपुरी नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य शामिल है।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामू रोहरा ने एनसीसी अधिकारी पटेल को याद करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में विस्तार से बताया और छह प्लाटून और कमांडर को नगद 7000 रुपये देकर पुरस्कृत किया।

एनसीसी कैडेटों को एनसीसी के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। प्राचार्य डा विनोद कुमार पाठक ने कहा कि एकता और अनुशासन को अपने वास्तविक जीवन में अमल करने की आवश्यकता है। प्राचार्य नीता सालोमन ने कहा कि एनसीसी कैडेट को छात्र जीवन में सत्य, निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। प्राचार्य एस सी ख्रिष्टी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को उत्साहवर्धन के रूप में हमेशा मुस्कुराते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले. दिनेश्वर सलाम ने एनसीसी इकाई की स्थापना एवं उपलब्धियां के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एनसीसी दिवस में रक्तदान, पौधारोपण व खेलकूद का आयोजन हुआ। सेकंड आफिसर शेख रमजानी खान के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा सांप्रदायिक सद्भावना और नशा मुक्ति जनजागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य विधायक प्रतिनिधि राकेश मौर्य, अविनाश दुबे, सुभाष चंद्राकर, सेकंड आफिसर बबिता कश्यप, केयरटेकर उदयभान नागराज एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story