नक्सलियों ने नल-जल योजना में कार्यरत युवक की ओरछा बाजार में की हत्या

नक्सलियों ने नल-जल योजना में कार्यरत युवक की ओरछा बाजार में की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों ने नल-जल योजना में कार्यरत युवक की ओरछा बाजार में की हत्या


नारायणपुर, 14 फरवरी(हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने आज बुधवार को दिन-दहाड़े ओरछा बाजार में नल-जल योजना में कार्यरत मोहम्मद इकबाल का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है।बताया जा रहा है कि नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओरछा इलाके में सी मार्ट के आगे जनपद पंचायत के पास नल-जल योजना का काम चल रहा था। मोहम्मद इकबाल ओरछा बाजार गया हुआ था,।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीन नक्सली ग्रामीणों के गेटअप में आए थे।उसके बाद धारदार हथियार से इकबाल की हत्या कर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई और उसके बाद नक्सली फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

एएसपी हेमसागर सिदार ने इस नक्सली हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पुलिस मौजूद है। आगे तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story