कांकेर : नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार बैनर के साथ पहली बार लगाए गुब्बारे

WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार बैनर के साथ पहली बार लगाए गुब्बारे


कांकेर, 01 नवंबर (हि.स.)। जिले के बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाइवे क्रमांक 25 में ग्राम जनकपुर के पास बेलगाल चौक में नक्सलियों के परतापुर एरिया कमेटी ने बैनर पोस्टर लगाया है। इस बार नए अंदाज में चुनाव बहिष्कार की अपील करते हुए बैनर के साथ पहली बार गुब्बारे लगाकर चुनाव बहिष्कार करने का जिक्र किया है। बुधवार को नक्सली बैनर की जानकारी मिलने पर बांदे पुलिस मौके पर पहुंचकर नक्सलियों द्वारा लगाये गए बैनर को जब्त कर इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।

नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि जिंदगी वोट से नहीं बल्कि संघर्ष से मिलेगी। नक्सलियों ने भाजपा एवं दमनकारी कांग्रेस का विरोध करने की अपील किया है। इसके अलावा गांव के गायता और पटेल को चुनावी पार्टी से दूर रहने की चेतावनी दी है। बैनर हटाने पर खतरे का जिक्र भी किया गया है। जिससे आस-पास में आईडी प्लान्ट करने की आशंका से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था, जिसे बांदे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story