बीजापुर : नक्सलियों ने स्वयं स्वीकारा टेकलगुड़म मुठभेड़ में मारे गये हैं दो नक्सली कमांडर
बीजापुर, 03 फरवरी (हि.स.)। जिले के टेकलगुड़म में 30 जनवरी को बीजापुर-सुकमा सीमा पर नये स्थापित पुलिस कैंप पर नक्सलियों के द्वारा हमला किया गया था। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे, जबकि 15 जवान घायल हुए थे। इस हमले में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने का दावा पुलिस करती रही है। इसके बाद नक्सलियों ने स्वयं स्वीकार किया है कि हमले में उनके दो नक्सली कमांडर कंपनी नम्बर दो की सेक्शन कमांडर माड़वी राजे और बटालियन सदस्य माड़वी बोज्जा की मौत हुई है।
नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल के प्रवक्ता समता ने शनिवार को प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि इस हमले में उनके दो नक्सली कमांडर मारे गये हैं। हमले के बाद नक्सलियों ने प्रेस नोट में मारे गए नक्सलियों की तस्वीर जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की है। नक्सलियों के बटालियन नम्बर एक ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय और राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।