कांकेर : नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने लगाये बैनर, फेंके पर्चे
कांकेर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चित्तरंजन नगर के पास लगे जिओ टाॅवर के पास नक्सलियों ने पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बैनर टांगे एवं पर्चे फेंके हैं। शनिवार को पुलिस ने बैनर व पर्चे जब्त कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर-पर्चे में 02 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की अपील किया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने गाजा पर इजरायल के युद्ध के खिलाफ फिलिस्तीन जानता के मुक्ति आंदोलन के समर्थन में पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ को मनाने का उल्लेख किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।