बीजापुर : नक्सलियों ने डीआरजी आरक्षक के पीठ में मारी गोली, जवान की स्थिति खतरे से बाहर

बीजापुर : नक्सलियों ने डीआरजी आरक्षक के पीठ में मारी गोली, जवान की स्थिति खतरे से बाहर
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नक्सलियों ने डीआरजी आरक्षक के पीठ में मारी गोली, जवान की स्थिति खतरे से बाहर


बीजापुर, 25 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली से करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर गोरना मैनकेली के जंगल से लगे हुए अटल आवास में डीआरजी आरक्षक दीपक दुर्गम पिता गुरवाइया दुर्गम को नक्सलियों ने पीठ में गोली मारी है। बासागुड़ा निवासी दीपक अटल आवास में रहता है। अपने घर से जवान बाहर निकला था, इसी दौरान उस पर हमला हुआ है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवान की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। इस घटना की जांच की जा रही है।

घायल जवान दीपक दुर्गम को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उपचार जारी है। बीजापुर जिला मुख्यालय में रविवार रात्रि 09 बजे नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर संपूर्ण क्षेत्र को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। बीजापुर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। जवान की बहन ने बताया कि कुछ लोग घर के बाहर भाई दीपक को गोली मारे हैं, यह नक्सलियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story