नारायणपुर: नक्सलियों ने वाहनों को किया आग के हवाले
नारायणपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के कुरूषनार थाना क्षेत्र अंर्तगत अबूझमाड़ के ग्राम जीवलापदर में नक्सलियों ने पुलिया निर्माण में लगे वाहनों में ट्रेक्टर, टेंकर एवं मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जीवलापदर के समीप नाले में पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, निर्माण स्थल पर करीबन 50 की संख्या में हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे और पुलिया निर्माण में लगे वाहनों को आज शुक्रवार सुबह आग के हवाले कर दिया। वहीं नक्सली पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर की एक मोटर साइकिल अपने साथ ले गए।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।