दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने पंप हाउस को किया आग के हवाले, फेंके भारत बंद के पर्चे

दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने पंप हाउस को किया आग के हवाले, फेंके भारत बंद के पर्चे
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने पंप हाउस को किया आग के हवाले, फेंके भारत बंद के पर्चे


दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने पंप हाउस को किया आग के हवाले, फेंके भारत बंद के पर्चे


दंतेवाड़ा, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बचेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशनगर स्थित एनमडीसी के पंप हाउस को आग के हवाले कर दिया है। मौके पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रविवार देर रात में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसकी जानकारी आज सोमवार सुबह एनएमडीसी प्रबंधन को काम प्रभावित होने से हुई।

गौरतलब है कि नक्सली भारत बंद को लेकर आक्रामक नजर आ रहे हैं। हफ्ते भर में नक्सली बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में जवानों को निशाना बनाने में कामयाब हुए हैं। इसी कड़ी में नक्सलियों ने आकाशनगर स्थित एनमडीसी के पंप हाउस को आगे के हवाले कर दिया है। वहीं कुछ दिन पूर्व दंतेवाड़ा जिले के भांसी क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी वाहनों में आगजनी की थी। बचेली में आगजनी के साथ नक्सलियों ने अरनपुर- जगरगुंडा मार्ग पर कामरगुड़ा के पास भी बैनर पोस्टर लगा भारत बंद का आह्वान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story