बीजापुर : नक्सलियों ने जिओ मोबाइल टॉवर को किया आग के हवाले
बीजापुर, 08 फरवरी (हि.स.)। जिले के थाना जांगला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंचरम में स्थित जिओ मोबाइल टॉवर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात 09 बजे नक्सलियों ने इस आगजनी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें मोबाइल टाॅवर के जनरेटर एवं अन्य उपकरण को नुकसान हुआ है। आगजनी के बाद नक्सलियों ने पर्चे भी फेके हैं, जिसमें मुदवेंदी की घटना के विरोध में आगजनी की बात लिखी है। पुलिस ने थाना जांगला में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई है, वहीं इस इलाके में गश्त सर्चिंग जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।