कांकेर : नक्सलियों ने जियो कंपनी के मोबाइल टॉवर को किया आग के हवाले
कांकेर, 17 नवंबर (हि.स.)। जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अचिनपुर में लगे जियो कंपनी के मोबाइल टॉवर को नक्सलियों ने गुरुवार रात आग लगा दिया है, जिसकी सूचना पर आज शुक्रवार सुबह पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। विकास विरोधी नक्सलियों की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आई है। टेलीफोन टाॅवर में आगजनी के बाद से क्षेत्र में नेटवर्क नहीं होने के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।