नक्सलियों ने 2 मोबाइल टॉवरों को किया आग के हवाले
बीजापुर, 26 मई (हि.स.)। जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत कांदुलनार में लगे 2 मोबाइल टॉवर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों द्वारा मोबाइल टॉवर को आग के हवाले करने की पुष्टि मोदकपाल थाना प्रभारी ने की है। विदित हो कि शनिवार को भी नक्सलियों ने आवापल्ली-उसूर मार्ग को खोदकर बैनर, पोस्टर रास्ते लगाकर मार्ग को अवरुद्ध करने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने तत्काल मौके पर पंहुचकर मार्ग को बहाल कर दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।