जगदलपुर : नक्सलियों ने वीडियो जारी कर फिलिस्तीन के समर्थन में किया पुतला दहन

जगदलपुर : नक्सलियों ने वीडियो जारी कर फिलिस्तीन के समर्थन में किया पुतला दहन
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : नक्सलियों ने वीडियो जारी कर फिलिस्तीन के समर्थन में किया पुतला दहन


जगदलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। नक्सलियों ने रविवार को करीब 05 मिनट 26 सेकंड का वीडियो जारी किया है। यह वीडियो बस्तर के किस इलाके में शूट किया गया है, फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है। वीडियो में दिख रहा है कि हथियारबंद वर्दीधारी नक्सली अमेरिकी के राष्ट्रपति, भारत और इजराइल के प्रधानमंत्री का पुलता खड़ा कर रहे हैं। इन पुतलों की ऊंचाई करीब 6-6 फीट है। साथ ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद हैं। इस दौरान अमेरिका, इजराइल और भारत के केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। जिसके बाद इन पुतलों को आग लगाकर इजराइल की तरफ से फिलिस्तीन पर किए जा रहे हमले का विरोध किया जा रहा है।

नक्सलियों का वीडियो के माध्यम से कहना है कि भारत और अमेरिका जैसे देश एक तरफा इजराइल का समर्थन कर रहे हैं, यह गलत है। नक्सलियों ने वीडियो के साथ कुछ पर्चे भी जारी किए हैं, जिसमें भी इन सभी देशों के विरोध में बातें लिखी हुई है। इस वीडियो में ग्रामीण नारे के माध्यम से फिलिस्तीन का समर्थन करने की बात कह रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story