(अपडेट)नक्सलियों ने जल जीवन मिशन कार्य में लगे चारों लोगों को किया रिहा

(अपडेट)नक्सलियों ने जल जीवन मिशन कार्य में लगे चारों लोगों को किया रिहा
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट)नक्सलियों ने जल जीवन मिशन कार्य में लगे चारों लोगों को किया रिहा


सुकमा, 13 फरवरी(हि.स.)। जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र से जल जीवन मिशन कार्य में लगे 02 पेटी ठेकेदार 02 जेसीबी आपरेटर कुल 04 लोगों का नक्सलियों ने रविवार को अपहरण कर लिया था। जिन्हें आज मंगलवार को रिहा कर दिया है। अपहृत में से एक ने अपने पिता को दूसरे नंबर से फोन कर इस बात की जानकारी दी। पिता से फोन पर उसने कहा कि हम लोग घर आ रहे हैं, पिता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है। बता दें कि बीते रविवार को नक्सलियों ने चार लोगों को जेसीबी के साथ अपहरण कर लिया था।

उल्लेखनीय है कि है कि जगरगुंडा के सिंगावरम गांव में रविवार को जल जीवन मिशन का काम चल रहा था। इसी बीच नक्सली मौके पर पहुंचकर काम बंद करवाकर 02 पेटी ठेकेदार शेख लतीफ एवं शेख निजाम एवं 02 जेसीबी आपरेटर मनोज जुमला एवं जितेंद्र कुल 04 लोगों को बंधक बनाकर सभी को अपने साथ लेकर चले गए थे। नक्सली दो दिन तक अपहृतों को अपने साथ ही रखे थे। अपहृतों के परिजनों ने भी नक्सलियों से रिहाई करने की अपील की थी। जिसके बाद मंगलवार सुबह नक्सलियों ने सभी को रिहा कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार /मोहन/राकेश

---------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story