छग विस चुनाव : नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के लिए जारी किया वीडियो
बीजापुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव में मतदान 07 नवम्बर को होगा। इससे पहले नक्सलियों ने सोमवार को चुनाव बहिष्कार को लेकर लगभग 06 मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में गोंडी में चुनाव बहिष्कार संबंधी वीडियो गीत का फिल्मांकन कर जारी किया गया है।
इस वीडियो में एक कलाकार गोंडी बोली में गांव के लोगों से विधानसभा चुनाव में जाकर मतदान करने की अपील कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इस बात का हवाला देते हुए मतदान नहीं करने की बात कर रहे हैं कि पिछले बार भी उन्होंने मतदान कर राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को चुनाव में जीत दिलाई थी। लेकिन सरकार बनने के बाद लगातार आदिवासियों को जेल भेजा जा रहा है, तो कहीं महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। अंदरूनी इलाकों तक मूलभूत सुविधाओं का विस्तार नहीं किया गया है और न ही कोई उनकी सुध लेने वाला है। इसीलिए वे इस चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान करने नहीं जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर वीडियो में बड़ी संख्या में आदिवासी युवक-युवती केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में लोगों से मतदान करने की अपील करने वाला कलाकार भी मतदान नहीं करने की बात करता है। नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में इस वीडियो का कितना असर होता है और क्या नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के इस फरमान के बाद भी मतदाता निर्भीक और जागरूक होकर मतदान कर पाएंगे? यह आने वाले 07 नवंबर को मतदान के बाद ही पता लगेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

