नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर कोयलीबेड़ा मुठभेड़ को बताया फर्जी

WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर कोयलीबेड़ा मुठभेड़ को बताया फर्जी


कांकेर, 24 अक्टूबर(हि.स.)। नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव सुखदेव कौडों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के चिलपरस-गोमे के जगंल में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने बाजार से लौट रहे ग्रामीणों को नक्सल वर्दी पहनाकर उनकी हत्या कर दी और इस घटना को मुठभेड़ करार दिया।

नक्सलियों का आरोप है कि मृतक अबुझमाड़िया आदिवासी ग्रामीण काना वेड़दा और मोडाराम पद्दा बाजार से लौट रहे थे इस दौरान फोर्स ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और घटनाक्रम को मुठभेड़ बताया। नक्सलियों का आरोप है कि भाजपा-कांग्रेस सरकार मिलकर ग्रामीणों की हत्या करवा रही है और इसे मुठभेड़ बता रहे हैं। उन्होंने जनता से विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की अपील भी की है।

उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार 21 अक्टूबर को मुठभेड़ 02 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था। वहीं सोमवार को मृतकों के परिजनों ने सुरक्षाबलों पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए एसपी से जांच की मांग की थी, इसके बाद नक्सलियों ने भी इसे दोहराया है। अक्सर नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों को ग्रामीण बताकर सुरक्षाबलों पर हत्या का आरोप लगाते रहते हैं। कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने भी कहा था कि मुठभेड़ के बाद अक्सर ग्रामीणों की आड़ लेकर नक्सली ऐसी बाते करते है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story