नक्सलियों ने पुलिस के ड्रोन कैमरे के वीडियो के दावे का किया खंडन
बीजापुर, 14 नवंबर(हि.स.)। जिले के ग्राम पदेड़ा मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस के दावों का खंडन किया है। जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि ग्रेनेड लॉन्चर के मिस फायर होने की वजह से उनके कुछ साथियों को मामूली चोटें आई है, पर कोई नुकसान नही हुआ है। नक्सली प्रेस नोट में कहा गया है कि पुलिस द्वारा जारी ड्रोन कैमरे के वीडियो देखकर 2-3 नक्सलियों के मारे जाने का पुलिस का दावा झूठा है।
उल्लेखनिय है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान के दौरान अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। नक्सली विधानसभा चुनाव बहिष्कार के साथ ही 07 नवंबर को मतदान के दौरान पदेड़ा पोलिंग बूथ पर हमला किया था, इस मुठभेड़ में जवानों की जवाबी कार्रवाई के दौरान तीन से ज्यादा नक्सली मारे जाने का दावा पुलिस कर रही थी। जिसके तस्दीक के लिए बतौर सबूत मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के लौटने के दौरान बड़ी संख्या में नक्सली पुलिस के ड्रोन कैमरे में कैद हुए थे, जिसमें नक्सली अपने तीन साथी को जिस तरह साथ लेकर जा रहे थे, उससे नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने का दावा पुलिस कर रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।