चिलपरस के जंगल में मुठभेड़ में भाग खड़े हुए नक्सली
कांकेर, 14 मार्च(हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत चिलपरस के जंगल में आज गुरुवार सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। जवान सर्चिग पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में अपने को कमजोर पड़ता देखकर नक्सली भाग खड़े हुए।
कांकेर एसपी आईके ऐलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बीएएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम कोयलीबेड़ा के दक्षिणी इलाके में सर्चिग पर निकली थी। इस दौरान जंगल में मौजूद नक्सलियों ने जवानों को आता देख फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग चली। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले, मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।