छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने दो कांग्रेस नेता को जान से मारने का लगाया बैनर व फेंके पर्चे

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने दो कांग्रेस नेता को जान से मारने का लगाया बैनर व फेंके पर्चे


छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने दो कांग्रेस नेता को जान से मारने का लगाया बैनर व फेंके पर्चे


नारायणपुर, 06 नवम्बर(हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायण्पुर जिले के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों ने धमकी भरा बैनर लगाया और पर्चा फेंका है। नक्सलियों द्वारा एक बैनर जिला मुख्यालय के अंदर पहाड़ी मंदिर के पास लगया है, जिसमें दो कांग्रेस नेताओं बिसेल नाग मांझी एवं अमित भद्रा को जान से मारने की धमकी दी गई है, इससे इलाके में दहशत का माहौल है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले आज सोमवार को नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या के बाद अब कांग्रेस नेताओं को मौत के घाट उतारने की धमकी भरा बैनर लगया एवं पर्चा फेंका है। ममला नारायणपुर थाना क्षेत्र समेत अलग-अलग इलाको का है। नक्सलियों के इस हरकत से इलाके में दहशत का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story