दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने मरीगुंडा इलाके में लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर
दंतेवाड़ा, 03 नवंबर (हि.स.)। जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तुमरीगुंडा इलाके में नक्सलियों के माड़ डिवीजनल कमेटी ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार के साथ अन्य पोस्टर लगाये हैं। इसी मार्ग से स्थानीय मीडिया कर्मी आज शुक्रवार को लगभग 12 बजे के आस-पास तुमरीगुंडा गांव पहुंचे थे, लेकिन उस वक्त तक यह पोस्टर नहीं लगे थे। लेकिन जब वापस लौट रहे थे, तब पूरे रास्ते भर यह पोस्टर पेड़ों में चस्पा था। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सभी नक्सली पोस्टरों को जब्त कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।