नक्सलियों ने कोलकाता रेप-हत्या व नक्सल मुक्त अभियान काे लेकर लगाए बैनर
नारायणपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। जिले के ओरछा मार्ग पर पिंगुण्डा नाले के पास नक्सलियों ने बैनर लगाकर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में विरोध दर्ज करवाते हुए बैनर-पोस्टर लगाएं हैं। जिसमें उन्होंने कोलकाता रेप और मर्डर केस के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है।
इसके अलावा नक्सलियों ने बैनर के माध्यम से बस्तर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और अन्य बातों का उल्लेख किया है। छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से जारी अभियान को लेकर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों से अपील करते हुए लिखा है कि नेता-मंत्रियों और पूंजिपतियों के दबाव में आकर माओवादियों को मारना बंद करो।इसके अलावा नक्सलियों ने सरकार पर प्राकृतिक संपत्तियों को पूंजिपतियों को सौंपने का आरोप लगाते हुए प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।