पीव्ही 122 के पास नक्सलियों ने लगाए बैनर
कांकेर, 07 दिसंबर (हि.स.)। जिले के विकासखंड पखांजुर मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर पीव्ही 122 के पास नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं। आज गुरूवार सुबह ग्रामीणों ने नक्सली बैनर देखकर इसकी सूचना पुलिस दी।
लगाये गये बैनर में नक्सलियों ने 08 दिसंबर तक पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ को देश भर में मनाने हेतु गाजा में इजरायली हमले के विरोध में तथा हमास को आतंकी संगठन नहीं होने का बैनर लगाया है। इन दिनों नक्सली लगातार उत्तर बस्तर में अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। नक्सली गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा बलों का इलाके में सर्चिंग अभियान भी तेजी से चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।