कांकेर : नक्सलियों ने बेलगाल चौक में लगाया बैनर-पोस्टर
कांकेर, 01 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत पिव्ही नंबर 78 बेलगाल चौक पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाया है। नक्सलियों के पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ को लेकर विगत कुछ दिनों से कांकेर जिले के अलग-अलग इलाकों में नक्सली अपनी मौजूदगी का अहसास करवा रहे हैं। नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ को देश भर में मनाने, इजरायल के युद्ध के खिलाफ फिलिस्तीन जनता के आंदोलन को समर्थन करने एवं नक्सलियों के जनताना सरकारों को बचने तथा मजबूत करने की बात बैनर में लिखा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।