नक्सलियों ने बैनर लगाकर जनअदालत में ग्रामीण की हत्या करने का खुलासा किया
कांकेर, 21 नवंबर(हि.स.)। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गोमे में आज मंगलवार को नक्सलियों के रावघाट एरिया कमेटी ने बैनर लगाकर जनअदालत लगाकर एक ग्रामीण अमर सिंह उइका की हत्या करने का खुलासा किया है। नक्सलियों ने ग्रामीण पर डीआरजी के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए, जारी बैनर में लिखा है कि अमर सिंह उइका ने डीआरजी को हमारे साथियों के बारे में सूचना दी, जिसकी वजह से दो नक्सली साथी मारे गए थे। कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने नक्सली बैनर में एक ग्रामीण की हत्या करने को लेकर उन्होने कहा कि सूचना मिली है, जांच की जा रही है।
उल्लेखनिय है कि बस्तर संभाग में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ही नक्सली सक्रियता दिखने लगी थी, विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के बाद भी नक्सली किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। यहां बढ़ती नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जवान लगातार जंगलों की खाक छान रहे है। सोमवार को भी नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोयलीबेड़ा के अलग-अलग जगह 05 आईईडी जिसमें 03 पाइप बम व 02 कुकर बम लगाये थे, जिसे सर्चिंग के दौरान जवानों ने सर्तकता के साथ बरामद कर सभी आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।