नक्सलियों ने ग्राम कुमारीबेड़ा में चुनाव बहिष्कार का लगाया बैनर
नारायणपुर, 10 अप्रेल(हि.स.)। जिले में चलाये ला रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छोटेडोंगर में तैनात आईटीबीपी 29वीं वाहिनी के जवान थाना छोटेडोंगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुमारीबेड़ा व आस-पास नक्सलियों की आमद की सूचना पर थाना छोटेडोंगर से आईटीबीपी के जवान रवाना हुए थे। सर्चिंग के दौरान आज बुधवार को थाना छोटेडोंगर से 03 किमी दूर उत्तर-पश्चिम दिशा में कुमारीबेड़ा में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 01 बैनर और पेड़ों पर लगाए गए पम्पलेट बरामद किया है। बरामद बैनर में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने, सिक्किम, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने, जनता की क्रांतिकारी सत्ता की स्थापना करने और भाजपा के ब्राह्मणवाद, फासीवाद, हिंदूवाद से जनता को बचाने की बात लिखी गई है।
आईटीबीपी के सहायक सेनानी जीडी. अनिल कुमार ने बताया कि आईटीबीपी एवं पुलिस बल के द्वारा लगातार चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों में कमी आई है, वहीं नक्सलियों में निराशा है। बैनर एवं पैम्पलेट में नक्सलियों द्वारा प्रोपगेंडा करके चुनाव के विरूद्ध ग्रामीणों को भडक़ाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस संबंध में आईटीबीपी ने ग्रामवासियों से मिलकर उनको प्रेरित किया कि चुनाव उनका अधिकार है और सभी ग्रामवासी चुनाव में भाग लें यह उनके हित के लिए है, हम आपके साथ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।