मतदाताओं को रोकने नक्सलियों ने किया गोलीबारी, दागे बीजीएल, मतदान जारी
सुकमा, 07 नवंबर(हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोंटा थाना क्षेत्र अंर्तगत बंडा इलाके में नक्सलियों द्वारा गोलीबारी की गई है, जवानों के जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास में ग्राम दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे हैं। यहां सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान मौके पर तैनात है, कोई हताहत नहीं हुआ है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मतदान केंद्र बंडा (थाना कोंटा) से दो किलोमीटर पश्चिम दिशा की तरफ आउटर कॉर्डन में लगी डीआरजी बल के ऊपर नक्सलियों के द्वारा फायरिंग किया गया, सभी जवान सुरक्षित है, इलाके की सर्चिंग की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले के गुदड़ी मतदान केंद्र में अब तक 16 प्रतिशत मतदान हो चुका है, मतदान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।