नारायणपुर : नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक ग्रामीण को मार डाला

नारायणपुर : नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक ग्रामीण को मार डाला
WhatsApp Channel Join Now
नारायणपुर : नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक ग्रामीण को मार डाला


नारायणपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र अंर्तगत अबूझमाड़ के थुलथुली निवासी एक ग्रामीण युवक चैतूराम मंडावी को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला।

नक्सलियों ने मृतक चैतूराम मंडावी पर आरोप लगाया कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को दी थी। विदित हो कि इस इलाके में महीने भर पहले सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया था, जिससे बौखलाए नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ के ग्राम थुलथुली निवसी चैतूराम मंडावी किसी काम से गांव से बाहर गया हुआ था। गुरुवार देर रात नक्सलियों ने उसे गांव के बाहर से अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे जंगल की तरफ लेकर गए, जहां पहले उसकी बेदम पिटाई की गई, फिर उसे मार डाला। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने चैतूराम के शव को सड़क पर फेंक दिया। जब रात में वह घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजन उसे ढूंढ़ने के लिए निकले, उन्हें चैतूराम का खून से सना शव मिला। मौके से नक्सलियों के पर्चे भी मिले, जिसमें लिखा था कि पुलिस की मुखबिरी करने के शक में मौत की सजा दी है। इस हत्या की वारदात की सूचना परिजनों और गांव वालों ने पुलिस को दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

-------------------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story