दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी

दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी


दंतेवाड़ा, 19 फरवरी (हि.स.)। जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर से मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। हत्या के बाद पल्ली बारसूर मार्ग के घोटिया मोड़ पर ग्रामीण के शव को फेंक दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रविवार रात ग्रामीण को घर से अपहरण कर अपने साथ ले गये थे। इसके बाद उस पर पुलिस की मुखबिरी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर उसका गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया गया। नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके गए हैं। आज सोमवार सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story