सुकमा : नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक का गला रेतकर कर दी हत्या

सुकमा : नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक का गला रेतकर कर दी हत्या
WhatsApp Channel Join Now
सुकमा : नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक का गला रेतकर कर दी हत्या


सुकमा, 14 फरवरी (हि.स.)। जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर एक ग्रामीण युवक पोडियम जोगा का गला रेतकर हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने युवक पोडियम जोगा का शव आज बुधवार सुबह देखा। नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं, जिसमें पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक पोड़ियम जोगा नक्सल प्रभावित ग्राम पालामंडगु का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इसे एक दिन पहले मंगलवार को गांव से अपहरण कर लिया था। जिसके बाद इसे जंगल में लेकर गए, फिर पहले इसकी पिटाई की और बाद में पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाकर गला रेत दिया। वारदात के बाद नक्सलियों ने शव को सड़क पर लाकर फेंक दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story