बीजापुर : नक्सलियों ने सीएएफ के एक जवान की दिन दहाड़े हत्या कर दी

बीजापुर : नक्सलियों ने सीएएफ के एक जवान की दिन दहाड़े हत्या कर दी
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नक्सलियों ने सीएएफ के एक जवान की दिन दहाड़े हत्या कर दी


बीजापुर, 18 फरवरी (हि.स.)। जिले के कुटरू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटरू के साप्ताहिक बाजार के पास नक्सलियों ने सीएएफ के जवान तिजाउ राम भुआर्य पर दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है। सीएएफ जवान तिजाउ राम भुआर्य बलिदान हो गए हैं। वारदात के बाद नक्सली भाग निकले हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएएफ जवान तिजाउ राम भुआर्य कुटरू के दरभा कैम्प में चौथी बटालियन में कंपनी कमांडर के रूप में कार्यरत रहे। बलिदान तिजाऊ राम भुआर्य कांकेर के निवासी हैं। बलिदान कमांडर तिजाउ राम भुआर्य की रविवार सुबह 09 बजे नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर वारदात को अंजाम दिया है। जवान तिजाऊ राम भुआर्य रविवार के दिन कुटरू के दरभा में बाजार ड्यूटी पर थे। नक्सलियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब सीएएफ जवान बाजार ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी जवान पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना को अंजाम देने में स्माल एक्शन टीम का हाथ होना बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story