बीजापुर : नक्सलियों ने एक युवक का अपहरण कर हत्या की
बीजापुर/रायपुर, 11 मार्च (हि.स.)। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक युवक का पहले अपहरण किया फिर उसे मारकर गांव के बाहर फेंक दिया।
घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने करते हुए बताया कि शुक्रवार आठ मार्च को नक्सलियों ने पेठा गांव के एक 35 साल के युवक का अपहरण कर लिया था । युवक का नाम कुशु हेमला है। घर वालों ने युवक को ढूंढा लेकिन कहीं युवक का पता नहीं चल पाया। दो दिन बाद रविवार देर रात युवक का शव पाता कुटरु के पास सड़क पर मिला है।
मृत युवक के दोनों भाई पुलिस जवान है और बस्तर में ही अलग-अलग जगह पदस्थ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और उसका अपहरण कर हत्या कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।