नारायणपुर : नक्सलियों ने एक आत्मसमर्पित नक्सली की अपहरण के बाद हत्या कर दी
नारायणपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुचनार में नक्सलियों ने एक आत्मसमर्पित नक्सली अजित निवासी ग्राम तुरूसमेटा की हत्या कर शव को गांव के नजदीक लाकर सड़क पर फेंक दिया है। शुक्रवार सुबह सूचना उपरांत पुलिस मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया है। शव के पास नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के नाम से एक पर्चा भी बरामद किया गया है। इसमें लिखा है कि गस्सू कोर्राम उर्फ अजित 2012 में संगठन में शामिल हुआ था, 2021 में उसने संगठन छोड़ दिया और 2023 में पुलिस के सामने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। वह पुलिस के लिए गोपनीय सैनिक के रूप में काम कर रहा था, इसलिए उसे मौत की सजा दे दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली अजित निवासी ग्राम तुरूसमेटा पिछले वर्ष 2023 को मुख्यधारा में लौट गया था। मृतक अजित गुरुवार को किसी काम से मुचनार गांव गया हुआ था, जहां से नक्सलियों ने इसका अपहरण कर लिया, फिर इसे अपने साथ लेकर चले गए। आधी रात इलाके के जंगल में नक्सलियों ने इसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के नजदीक फेंक दिया था। शुक्रवार सुबह जब पुलिस को इस वारदात की सूचना मिली तो जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया। जवान मृतक आत्मसमर्पित नक्सली अजित का शव लेकर जिला मुख्यालय लौटे हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।