सुकमा : नक्सलियों ने दो पेटी कांट्रेक्टर व दो जेसीबी ऑपरेटर किया अपहरण
नक्सली जल जीवन मिशन कार्य में लगी जेसीबी भी ले गए अपने साथ
सुकमा, 12 फरवरी (हि.स.)। जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकलगुड़ा-जोन्नागुड़ा इलाके में जल जीवन मिशन का काम करने पहुंचे दो पेटी कांट्रेक्टर शेख लतीफ एवं शेख निजाम तथा दो जेसीबी ऑपरेटर मनोज जुमला एवं जितेंद्र का नक्सलियों ने रविवार देर शाम अपहरण कर लिया है। साथ ही जल जीवन मिशन कार्य में लगी जेसीबी भी अपने साथ ले गए हैं। इस नक्सली अपहरण के बाद अपहृत लोगों के परिजनों ने सोमवार को नक्सलियों से रिहाई की अपील की है।
गौरतलब है कि अपहरण की वारदात जिस इलाके में हुई है, उसे नक्सलियों का कोर इलाका कहा जाता है। इसी इलाके में नक्सलियों ने 30 जनवरी को बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए जवानों पर हमला कर दिया था। टेकलगुडेम गांव में नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान बलिदान हुए थे एवं 15 जवान घायल हो गए थे। जवानों ने दो बड़े नक्सली भी मार गिराए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।