बीजापुर : नक्सलियाें ने भाजपा के दाे नेताओं को पार्टी छोड़ने का जारी किया फरमान
-पर्चा में नक्सलियाें ने लोगों से भाजपा के सदस्यता अभियान से दूरी बनाने कहा
बीजापुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में आज बुधवार काे नक्सलियाें के मद्देड़ एरिया कमेटी ने एक पर्चा जारी कर भाजपा के भोपालपटनम मंडल अध्यक्ष यामल वेंकटेश्वर और उनके सहयोगी बिलाल खान को पार्टी छोड़ने का फरमान जारी किया है। जारी पर्चा में नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि यह भाजपा नेता यामल वेंकटेश्वर और बिलाल खान गांव- गांव में भाजपा की सदस्यता को बढ़ाकर संगठन को मजबूत कर रहे हैं और इस प्रक्रिया में स्थानीय लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। नक्सलियाें ने दाेनाें भाजपा नेता पर पटनम के आस-पास के आश्रम और पोटाकेबिन के अधीक्षकों से 20 से 30 हजार रुपये वसूली करने और पैसा नही देने पर धमकी देने का भी लगाया आरोप लगाया। नक्सलियाें द्वारा जारी पर्चा में यालम वेंकेटेश्वर और बिलाल खान को भाजपा छोड़ने की चेतावनी देते हुए उन्हें अच्छी और शांतिपूर्ण जिंदगी जीने की सलाह दी है, वहीं नक्सलियाें ने लोगों से भाजपा के सदस्यता अभियान से दूरी बनाने कहा गया है। उल्लेखनीय हाे कि नक्सलियों की यह धमकी हाल में हुए नक्सल ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के बाद भाजपा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनाधार को कमजोर करने के रूप में देखा जा रहा है।
भाजपा की ओर से अभी तक इस धमकी पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।