सुकमा : नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर बुर्कालंका में हुए मुठभेड़ को बताया फर्जी
सुकमा, 28 फरवरी (हि.स.)। नक्सलियों के किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव राजू ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर जिले के ग्राम बुर्कालंका में 24 फरवरी को हुए मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है। उनका कहना है कि फोर्स ने हमारे साथी को गांव से ही पकड़ लिया था, फिर उसे गोलियों से भून दिया गया। पुलिस की बताई मुठभेड़ की कहानी झूठी है। वहीं पुलिस ने बताया था कि नक्सलियों के साथ हुई गोलीबारी में एक नक्सली को ढेर किया गया है। पुलिस ने नक्सली के शव के साथ मौके से हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग के सामान को बरामद करने का दावा किया था।
नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट में फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए कहा गया है, कि भेज्जी थाना इलाके के ग्राम बुर्कालंका में उनका साथी करतम भीमा मौजूद था, इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई। गांव से ही उनके साथी करतम भीमा को पकड़ा गया। इसके बाद उसे पास के ही जंगल में ले जाकर गोलियों से भून दिया गया। नक्सलियों का कहना है कि उस समय पुलिस ने मीडिया में बयान दिया था कि नक्सली संगठन के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई है, जो सरासर गलत है। नक्सलियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके साथी को पकड़कर मारा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।