नारायणपुर : नक्सलियों ने पर्चा जारी कर भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली

नारायणपुर : नक्सलियों ने पर्चा जारी कर भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली
WhatsApp Channel Join Now
नारायणपुर : नक्सलियों ने पर्चा जारी कर भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली


नारायणपुर : नक्सलियों ने पर्चा जारी कर भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली


नारायणपुर : नक्सलियों ने पर्चा जारी कर भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली


नारायणपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने शनिवार को पर्चा जारी कर भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि रतन दुबे को जनविरोधी नीतियों पर अमल करने के कारण मौत की सजा दी गई है। नक्सलियों ने नारायणपुर की आमदई लौह खदान निको जायसवाल कंपनी में काम कर रहे स्थानीय कर्मचारियों को तुरंत काम बंद करने की भी अपील की है।

उल्लेखनीय है कि 04 नवंबर को भाजपा नेता रतन दुबे थाना झारा इलाके के ग्राम कौशलनार में चुनाव प्रचार करने गये हुए थे। रतन दुबे कौशलनार के बाजार में एक माइक और स्पीकर के सहारे भाजपा की योजनाओं और घोषणाओं को गोंडी में ग्रामीणों को बता रहे थे और भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे थे। कुछ देर बाद ही पीछे से नक्सलियों ने उन हमला कर दिया। नक्सलियों ने धारदार हथियार से भाजपा नेता पर बेरहमी से लगातार वार किया। सूचना पर तत्काल उन्हें जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रतन दुबे को मृत घोषित कर दिया।

05 नवंबर को रतन दुबे के पार्थिव शरीर का बखरुपारा स्थिति मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जहां भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप, कांग्रेस प्रत्याशीउम्मीदवार चन्दन कश्यप समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। घटना के बाद चुनाव प्रचार का कार्य थम सा गया। जिस इलाके में रतन दुबे की हत्या की गई थी, उन इलाकों में नक्सली दहशत के चलते चुनाव प्रचार पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। आस पास क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा। रतन दुबे भाजपा जिला उपाध्यक्ष व नारायणपुर परिवहन संघ के अध्यक्ष थे, दुबे जाने माने ठेकेदार भी थे, शहरी क्षेत्रों के साथ ही अंदरूनी इलाकों में बहुत से निर्माण कार्य उनके द्वारा करवा गया है। इसके अलावा रतन दुबे का अंदरूनी इलाके में जनाधार काफी मजबूत था, वे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story