नक्सलियों ने पत्रकारों से सहयोग की अपील का जारी किया विज्ञप्ति

नक्सलियों ने पत्रकारों से सहयोग की अपील का जारी किया विज्ञप्ति
WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों ने पत्रकारों से सहयोग की अपील का जारी किया विज्ञप्ति


जगदलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। नक्सलियों ने जंगलों के औद्योगिकीकरण और आदिवासियों के विस्थापन के खिलाफ लड़ाई में बस्तर संभाग के पत्रकारों से सहयोग की अपील की है। नक्सलियो के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रवक्ता समता के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में उन्होने आरोप लगाया है कि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में औद्योगिक घरानों की मदद और ठेकेदारी कर रहे हैं।

दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रवक्ता ने बस्तर संभाग के पत्रकार संगठनों के नाम जारी अपील में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के विकास मॉडल के नाम पर जल, जंगल, जमीन को कॉर्पोरेट घरानों के हवाले कर वहां रहने वालों को बेदखल किया जा रहा है। खदानों, बांध, पुल प्रधानमंत्री सडक़, उद्योगों के नाम पर किसानों और आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। हसदेव के जंगल हों या बस्तर के जंगल सभी जगह यह कृत्य चल रहा है। थाना, कैंप की स्थापना औद्योगिक घरानों की सुरक्षा के लिए की जा रही है। कुछ उद्योगपति और ठेकेदार पत्रकारों की आड़ में अपनी रोटी सेंक रहे हैं, वहीं कुछ पत्रकार भी ठेकेदारी कर रहे हैं। हमारा आंदोलन जंगलों के असली मालिक आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए है। इसलिए पत्रकारों से भी इसमें सहयोग अपेक्षित है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story