बीजापुर : नक्सलियों ने चुनाव कर्मियों के लिए जारी की चेतावनी, बताया जान का खतरा

WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नक्सलियों ने चुनाव कर्मियों के लिए जारी की चेतावनी, बताया जान का खतरा


बीजापुर, 01 नवंबर (हि.स.)। नक्सलियों की पश्चिम डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मतदान कर्मियों को नक्सलियों के आधार वाले इलाकों में दाखिल नहीं होने की अपील की है, साथ ही नक्सलियों के आधार इलाकों में दाखिल होने की स्थिति उन्हें जान का खतरा भी बताया गया है। जारी पर्चे में नक्सलियों के आधार वाले इलाकों में मतदान बहिष्कार की बात दोहराई गई है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान नक्सल प्रभावित बस्तर एवं सरगुजा संभाग में 07 नवंबर को होने वाले हैं। नक्सलियों ने मतदान के लिए इन इलाकों में जाने वाले चुनाव कर्मियों को इलाकों में दाखिल नहीं होने की अपील के साथ चेतावनी देने के बाद प्रशासन के समक्ष नक्सलियों ने खुली चुनौती दी है। नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार एवं उससे एक कदम और आगे बढ़ते हुए मतदान कर्मियों को चेतावनी देकर डर का माहौल निर्मित किया जा रहा है। इसके बाद मतदाता पर इसका कितना प्रभाव पड़ता है और मतदाता मतदान के लिए किस तादाद में निकलता है, यह मतदान के बाद ही ज्ञात होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story