नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मजदूर की मौत

नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मजदूर की मौत
WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मजदूर की मौत


रायपुर /नारायणपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के आमदई माइंस में जंगल के रास्ते से जाते समय शुक्रवार सुबह नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि उसका साथी मजदूर घायल है। एक अन्य मजदूर लापता है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक आमदई माइंस में काम करने जा रहे मजदूर शुक्रवार को माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी चपेट में आ गए। जिसमें रितेश गागड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। एक मजदूर घायल हो गया है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डोंगर लाया गया है। एक मजदूर श्रवण कुमार गागड़ा लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश जारी है। घटना बाद से माइंस में कार्यरत मजदूरों में दहशत फैल गई है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story