नक्सलियों ने अबूझमाड़ के इरकभट्टी कैंप पर दागे 4 बीजीएल
नारायणपुर, 6 जून (हि.स.)। जिले के अबूझमाड़ के नक्सल प्रभावित इलाके में स्थापित इरकभट्टी कैंप पर नक्सलियों ने हमला करने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि बौखलाये नक्सलियों ने जंगल की तरफ से कैंप पर कुल 4 बीजीएल दागा है, जिसमें एक बीजीएल मौके पर फटा है। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से भाग निकले, कैंप के जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं, इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में अबूझमाड़ के इरकभट्टी में सुरक्षाबलों का संयुक्त कैंप स्थापित किया गया है। बुधवार की आधी रात नक्सलियों ने जंगल की तरफ से कैंप पर एक के बाद एक 4 देसी बीजीएल दागे। जिसमें एक तो मौके पर ही फट गया, बाकी नहीं फटे। धमाके की आवाज सुनते ही कैंप के सारे जवान अलर्ट होकर मोर्चा संभाल लिए। जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। वहीं गुरुवार सुबह से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।