नक्सलियों से पानावर के पास हुई मुठभेड़, एके 47 रायफल बरामद

WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों से पानावर के पास हुई मुठभेड़, एके 47 रायफल बरामद


कांकेर, 07 नवंबर(हि.स.)। जिले के बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त टीम जिले में प्रथम चरण के मतदान के लिए सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान आज मंगलवार को करीब 01 बजे बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त टीम पानावर के पास पंहुचने पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों की जवाबी कार्यवाही में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देखकर जंगल-पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। जवानों के द्वारा मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के एक एके 47 रायफल बरामद हुआ है। कुछ नक्सली के घायल या मृत होने की संभावना है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story