(अपडेट ) बेदखली से बाैखलाये नक्सलियाें ने मुखबिर के शक में एक नाबालिग की हत्या की

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट ) बेदखली से बाैखलाये नक्सलियाें ने मुखबिर के शक में एक नाबालिग की हत्या की


(अपडेट ) बेदखली से बाैखलाये नक्सलियाें ने मुखबिर के शक में एक नाबालिग की हत्या की


सुकमा,15 अगस्त (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित पूवर्ती इलाके में नक्सली कमांडर हिड़मा के घर में जब से जवानाें ने कैंप खाेलकर वहां अपना नियंत्रण स्थापित करने में सफल हुए हैं, तब से नक्सलियाें में बाैखलाहट देखा जा रहा है। इसी बाैखलाहट में नक्सलियों ने मुखबिर के शक में एक नाबालिग सोयम शंकर पिता सोयम धुडवा को पूवर्ती और टेकलगुड़ा के बीच में डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सोयम शंकर दंतेवाड़ा भांगापाल स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। एक सप्ताह पहले नक्सलियों ने सोयम के भाई की भी हत्या कर दी थी। सोयम पालनार में अपनी चाची के साथ रह रहा था और बहन की मृत्यु कार्यक्रम में शामिल होने आया था। अंतिम संस्कार के बाद जब वह वापस पालनार जा रहा था। तब पूवर्ती और टेकलगुड़ा के बीच नक्सलियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर हत्या कर दी। स्थानीय ग्रामीणों ने नक्सली भय के बीच दबे स्वर में इसकी निंदा करते हुए कहा है कि मुखबिर के झूठे आरोपों की आड़ में निर्दोष आदिवासियों की हत्या की जा रही है। सोयम धुडवा अपने दोनों बेटों को खोकर नक्सलियों के भय से गांव छोड़ दिया है।इस हत्या की जानकारी आज गुरूवार काे सामने आने के बाद सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि थाना जगरगुंडा के ग्राम पुवर्ती में नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की हत्या की सूचना मिली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ग्राम पुवर्ती के डब्बा पारा के निवासी सोयम शंकर, उम्र लगभग 16 वर्ष, की 13 अगस्त की रात नक्सलियों द्वारा हत्या की गई है। इस मामले में नक्सलियों के खिलाफ हत्या का मामला थाना जगरगुंडा में दर्ज कर जांच की कार्रवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story